सुगौली: संघ शताब्दी वर्ष पर सुगौली में अनुशासन और एकता का अनूठा प्रदर्शन

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू.च: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में शिवाजी प्रभात शाखा के तत्वावधान में रविवार को शस्त्र पूजन सह पथ संचलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासित पंक्ति में भाग लेकर देशभक्ति का परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दी......

Oct 12, 2025 - 19:01
Oct 12, 2025 - 18:56
 0  35
सुगौली: संघ शताब्दी वर्ष पर सुगौली में अनुशासन और एकता का अनूठा प्रदर्शन
सुगौली: संघ शताब्दी वर्ष पर सुगौली में अनुशासन और एकता का अनूठा प्रदर्शन

अमरुल आलम की रिपोर्ट सुगौली, पू.च: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में शिवाजी प्रभात शाखा के तत्वावधान में रविवार को शस्त्र पूजन सह पथ संचलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासित पंक्ति में भाग लेकर देशभक्ति का परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात नगर के प्रमुख मार्गों से पथ संचलन निकाला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, खेमचंद ताराचंद कॉलेज, रक्सौल के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संत साह, ने संघ को राष्ट्रभक्त संस्था बताते हुए समाज में इसके योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने समाज में अनुशासन, एकता और राष्ट्रभावना को सशक्त किया है। आज जब देश आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है, तब संघ के संस्कार और निष्ठा नई ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक (उत्तर पूर्व क्षेत्र) श्रीमान रामनवमी जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि 1925 में विजयादशमी के दिन बोया गया संघ का बीज आज सौ वर्षों के बाद एक विशाल वटवृक्ष का रूप ले चुका है। उन्होंने संघ की शताब्दी यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ का उद्देश्य समाज में समरसता, संगठन और राष्ट्र सेवा की भावना को जन-जन तक पहुँचाना है। कार्यक्रम में सह प्रांत संघचालक प्रो. राजकिशोर सिंह, नगर संघचालक हरिशंकर सर्राफ, जिला प्रचारक शिवम सोनू,जिला प्रचार प्रमुख प्रेमनाथ सर्राफ, नगर कार्यवाह रविभूषण सर्राफ,नगर प्रचार प्रमुख राजन बरनवाल सहित शत्रुघन बरनवाल,रिशु कुमार,सागर खंडेलवाल,अनिल चौधरी,अरुण गुप्ता,राजू गुप्ता,प्रशांत सर्राफ, राजेश कुमार एवं ओमकार कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। साथ में पूर्व विधायक रामचंद्र सहनी, रामगोपाल खंडेलवाल,सासंद प्रतिनिधि प्रदीप सर्राफ, विकास शर्मा, अंकुर चौधरी मौजूद रहें। कार्यक्रम के अंत में संघ प्रार्थना के साथ शताब्दी वर्ष उत्सव का समापन हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0