सिकरहना : घोड़ासहन पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई, 154 लीटर नेपाली शराब के साथ 7 गिरफ्तार

चम्पारण टुडे /सिकरहना /पूर्वी चम्पारण। सिकरहना अनुमंडल के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। श्रीपुर गांव से तीन मोटरसाइकिलों पर लदी 154.375 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई, साथ ही दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के दौरान शराब के नशे में धुत 5 अन्य व्यक्तियों को भी पकड़ा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है और अवैध शराब तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई से इलाके के शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Oct 9, 2025 - 20:48
Oct 9, 2025 - 20:50
 0  514
सिकरहना : घोड़ासहन पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई, 154 लीटर नेपाली शराब के साथ 7 गिरफ्तार

चम्पारण टुडे /सिकरहना /पूर्वी चम्पारण। 
घोड़ासहन थाना पुलिस ने एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सफलता हासिल की है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीपुर से तीन मोटरसाइकिलों पर लदी 154.375 लीटर नेपाली शराब बरामद की है। इस दौरान दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान :
साहिल कुमार, पिता - नेमिसाल साह, निवासी ग्राम श्रीपुर, थाना घोड़ासहन
राजीव कुमार, पिता - बिजेंद्र पासवान, निवासी ग्राम कवैया, थाना घोड़ासहन
के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिलों से नेपाली शराब लादकर भारत क्षेत्र में बिक्री हेतु ला रहे थे। सूचना पर घोड़ासहन पुलिस एवं एसएसबी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हें दबोच लिया।

इसी क्रम में थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने शराब के नशे में धुत 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। 


गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान :
सुभाष कुमार, पिता - राम पुकार राय, ग्राम श्रीपुर, थाना घोड़ासहन 
लव कुश पासवान, पिता - सूरज पासवान, ग्राम पुरनहिया कोठी, थाना घोड़ासहन 
जितेन्द्र महतो, पिता - राजेंद्र महतो, ग्राम पुरनहिया, थाना घोड़ासहन 
मनोज कुमार, पिता - बाजीलाल साह, ग्राम पुरनहिया कोठी, थाना घोड़ासहन 
भोला सहनी, पिता - राम एकबाल सहनी, ग्राम भलुआही टोला, थाना घोड़ासहन 
के रूप में बताया गया है। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है तथा अवैध शराब तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। 

इस कार्रवाई से इलाके में शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब तस्करी और सेवन पर रोक लगाने के लिए ऐसी अभियान नियमित रूप से जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0