समस्तीपुर : अभिभावक-शिक्षक बैठक में बच्चों के स्वच्छता और पोषण पर हुई चर्चा, प्राथमिक विद्यालय ग्रामीण प्रतिष्ठान बिरौली, पूसा में आयोजित हुआ संवाद कार्यक्रम
रामजी कुमार। समस्तीपुर। जिले के पूसा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ग्रामीण प्रतिष्ठान बिरौली में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान शिक्षक श्री सूर्य प्रकाश ने की। बैठक में जुलाई माह की विभागीय थीम "व्यावसायिक कौशल, स्वास्थ्य, स्वच्छता ......
रामजी कुमार।
समस्तीपुर। जिले के पूसा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ग्रामीण प्रतिष्ठान बिरौली में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान शिक्षक श्री सूर्य प्रकाश ने की। बैठक में जुलाई माह की विभागीय थीम "व्यावसायिक कौशल, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण" के तहत चर्चा की गई।
शिक्षकों ने बच्चों के समग्र विकास में स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बच्चों को नियमित रूप से साफ-सुथरा और स्वच्छ वातावरण में विद्यालय भेजने में अभिभावकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही बच्चों में व्यवहारिक कौशल विकसित करने पर भी जोर दिया गया।
कार्यक्रम में शिक्षक आमिर अली, ललिता कुमारी, मीना कुमारी, प्रीति कुमारी, मोनिका कुमारी, आशियाना सहित विद्यालय सचिव एवं अनेक अभिभावक उपस्थित थे। सभी ने मिलकर बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए विद्यालय और अभिभावकों के बीच समन्वय को और मजबूत करने पर सहमति जताई।
What's Your Reaction?
Like
2
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0