पूसा थाना परिसर में अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी व थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में चैती नवरात्रा व रामनवमी एवं ईद उल फितर (ईद) पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
रामजी कुमार। पूसा/समस्तीपुर। रविवार को पूसा थाना परिसर में अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी व थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में चैती नवरात्रा व रामनवमी एवं ईद उल फितर (ईद) पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यक......

पूसा थाना परिसर में अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी, थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में चैती नवरात्रा व रामनवमी एवं ईद उल फितर (ईद) पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित।
रामजी कुमार।
पूसा/समस्तीपुर। रविवार को पूसा थाना परिसर में अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी व थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में चैती नवरात्रा व रामनवमी एवं ईद उल फितर (ईद) पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान सीओ पल्लवी कुमारी ने पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। साथ ही, कानून-व्यवस्था के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने और पुलिस गश्त बढ़ाने की जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव रखे और प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या अप्रिय स्थिति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
What's Your Reaction?






