विशाल कुमार विश्वास बनना चाहते कृषि वैज्ञानिक, एग्रीकल्चर विषय में 91 फ़ीसदी अंक किया है प्राप्त
रामजी कुमार। समस्तीपुर। जिले के राम लखन सारदा नंद +2 स्कूल, समस्तीपुर के छात्र विशाल कुमार विश्वास, पिता दीपक कुमार विश्वास "शिक्षक", माता ज्योति रानी गृहिणी हैं। हरसिंगपुर लौतन, ढोली मुजफ्फरपुर के निबासी विशाल कुमार विश्वास ने R.S.B +2 इंटर स्कूल समस्तीपुर के इंटर कृषि संकाय में 91/100 प्राप्त किए हैं। आगे चल कर विशाल कुमार विश्वास कृषि वैज्ञानिक बनना चाहते है। जहां छात्र आज केवल अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर ही बनना चाहते ......

विशाल कुमार विश्वास बनना चाहते कृषि वैज्ञानिक, एग्रीकल्चर विषय में 91 फ़ीसदी अंक किया है प्राप्त
रामजी कुमार।
समस्तीपुर। जिले के राम लखन सारदा नंद +2 स्कूल, समस्तीपुर के छात्र विशाल कुमार विश्वास, पिता दीपक कुमार विश्वास "शिक्षक", माता ज्योति रानी गृहिणी हैं। हरसिंगपुर लौतन, ढोली मुजफ्फरपुर के निबासी विशाल कुमार विश्वास ने R.S.B +2 इंटर स्कूल समस्तीपुर के इंटर कृषि संकाय में 91/100 प्राप्त किए हैं। आगे चल कर विशाल कुमार विश्वास कृषि वैज्ञानिक बनना चाहते है। जहां छात्र आज केवल अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर ही बनना चाहते हैं वही विशाल कुमार विश्वास किसानों की समस्या को दूर करने के लिए कृषि वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। विशाल कुमार विश्वास ने बताया कि छात्रों को बिहार सरकार के द्वारा हर जिले में कृषि शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए पढ़ाई की व्यवस्था की गई है, इससे जुड़कर छात्रों को लाभ उठाना चाहिए। एग्रीकल्चर विषय में 91 फ़ीसदी अंक लाकर श्री विश्वास ने स्कूल सहित जिला का मान बढ़ाया है।
What's Your Reaction?






