राजऋषि प्रसाद यादव ने मैट्रिक के परीक्षा में 476 अंक लाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया
समस्तीपुर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को माध्यमिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। मैट्रिक की परीक्षा में हरदासपुर पत्थरघाट मोहनपुर गांव के निवासी ब्रजेश नारायण यादव व माता रीता देवी के पुत्र राज ऋषि प्रसाद यादव ने कुल 500 अंक में से 476 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन है। वहीं सफलता पर परिवार.....

रामजी कुमार।
समस्तीपुर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को माध्यमिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। मैट्रिक की परीक्षा में हरदासपुर पत्थरघाट मोहनपुर गांव के निवासी ब्रजेश नारायण यादव व माता रीता देवी के पुत्र राज ऋषि प्रसाद यादव ने कुल 500 अंक में से 476 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन है। वहीं सफलता पर परिवार सहित अन्य लोगों ने राजऋषि प्रसाद यादव की उज्जवल भविष्य की कामना की है। वही राजऋषि प्रसाद यादव ने बताया कि करी शिक्षकों व माता-पिता सहित परिवार का सपोर्ट उनको इस मुकाम तक पहुंचा है। आगे वे पढ़कर इससे अधिक अच्छा करने का बात कही है। वही उनके एक रिश्तेदार विनोद कुमार राय जो मोरवा प्रखंड क्षेत्र के बाजितपुर करनैल में स्टूडेंट कोचिंग सेंटर चलते हैं उन्होंने बताया कि यह छात्र शुरू से ही मेधावी था और पढ़ाई में काफी ध्यान देता था। विद्यार्थी अगर चाहे तो सफलता के कदम चूमती है।
What's Your Reaction?






