रामगढ़वा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 लीटर देशी शराब व चोरी की बाइक जब्त, दो शराबी गिरफ्तार
चम्पारण टुडे | पूर्वी चम्पारण (रामगढ़वा): रामगढ़वा थाना क्षेत्र में सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह के नेतृत्व में विशेष गश्ती अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर लगभग 60 लीटर देशी चुलाई शराब, एक चोरी की बाइक जब्त की, वहीं दो शराबी पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गया।
चम्पारण टुडे | पूर्वी चम्पारण (रामगढ़वा):
रामगढ़वा थाना क्षेत्र में सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह के नेतृत्व में विशेष गश्ती अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर लगभग 60 लीटर देशी चुलाई शराब, एक चोरी की बाइक जब्त की, वहीं दो शराबी पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की पहली कार्रवाई थाना क्षेत्र के बेलासपुर रेलवे गुमटी के पास की गई, जहां एक टीवीएस अपाचे बाइक पर लदे 8 पॉलीथिन में रखी करीब 60 लीटर देशी शराब बरामद की गई। पुलिस वाहन को देखकर शराब कारोबारी नदी व रेलवे ट्रैक का सहारा लेकर फरार हो गया।
जांच के दौरान जब्त बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर BR-22T-4506 पाया गया। एचएचडी मशीन से जांच में यह बाइक चोरी की निकली। इस संबंध में गोविंदगंज थाना क्षेत्र में पहले से ही प्राथमिकी दर्ज है।
वहीं दूसरी कार्रवाई में गश्ती अभियान के दौरान शराब पीते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पियक्कड़ों की पहचान चम्पापुर निवासी स्व. देशई महतो के पुत्र प्रभू महतो एवं मुकेश महतो के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने बताया कि मद्य निषेध अधिनियम के तहत दोनों पियक्कड़ों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है।
इस गश्ती अभियान में थाना के एएसआई एवं पुलिस चौकीदार भी मौके पर मौजूद थे।
🌐 ई० एस० वर्ल्ड 🌐
घोड़ासहन
💻 भरोसेमंद ऑनलाइन सेवा केंद्र
✔ पासपोर्ट अप्लाई
✔ पैन कार्ड अप्लाई
✔ सभी ऑनलाइन फॉर्म
✔ सरकारी / प्राइवेट सेवाएँ
✨ आज ही अपॉइंटमेंट बुक करें ✨
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0