बनकटवा : 590 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, दो बाइक और तीन साइकिल भी बरामद

बनकटवा /पूर्वी चम्पारण।  जितना थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर इनरवा बॉर्डर के पास धेनुखी बलुआ गांव के समीप गश्त के दौरान 590 बोतल नेपाल निर्मित कस्तूरी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही तस्करी में उपयोग किया जा रहा दो बाइक और तीन.......

Apr 12, 2025 - 20:53
 0  21
बनकटवा  : 590 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, दो बाइक और तीन साइकिल भी बरामद

बनकटवा /पूर्वी चम्पारण। 
जितना थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर इनरवा बॉर्डर के पास धेनुखी बलुआ गांव के समीप गश्त के दौरान 590 बोतल नेपाल निर्मित कस्तूरी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही तस्करी में उपयोग किया जा रहा दो बाइक और तीन साइकिल भी जप्त की गई है। 

गिरफ्तार तस्करों की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव निवासी कृष्णनंदन कुमार, सेमरी गांव निवासी साहेब आलम और हरिशंकर कुमार के रूप में की गई है। तीनों को मौके पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जितना थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। जिसमें एसएसबी की टीम का भी सहयोग रहा। पकड़े गए शराब कारोबारी इनरवा बॉर्डर के रास्ते से नेपाल से अवैध शराब ला रहे थे और भारतीय क्षेत्र में इसकी आपूर्ति की तैयारी में थे।

थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि इन लोगों के खिलाफ पहले भी शराब तस्करी से संबंधित मामलों में संलिप्तता की जांच की जा रही है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि अवैध शराब तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रही तस्करी की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और इस तरह के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0