घोड़ासहन : टोनवा में ग्लोबल क्लासेज के बैनर तले प्रतिभा सम्मान समारोह, मैट्रिक व इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 50 से अधिक छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित
घोड़ासहन /पूर्वी चम्पारण। शिक्षा को प्रोत्साहित करने और मेधावी छात्रों के हौसले को सलाम करने के उद्देश्य से घोड़ासहन प्रखंड के टोनवा गांव में ग्लोबल क्लासेज के बैनर तले एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर वर्ष 2025 की बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित ......

घोड़ासहन /पूर्वी चम्पारण।
शिक्षा को प्रोत्साहित करने और मेधावी छात्रों के हौसले को सलाम करने के उद्देश्य से घोड़ासहन प्रखंड के टोनवा गांव में ग्लोबल क्लासेज के बैनर तले एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर वर्ष 2025 की बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मैट्रिक परीक्षा में 404 अंक प्राप्त करने वाली मनीषा कुमारी और 452 अंक लाने वाली आरती कुमारी, तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में 410 अंक प्राप्त करने वाली अंजलि कुमारी और 416 अंक लाने वाली अर्चना कुमारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इनके अलावा रोशनी जायसवाल, सलोनी कुमारी सहित कुल 50 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र, स्टडी टेबल और ग्राइंडर मिक्सर जैसे उपयोगी शैक्षणिक संसाधनों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शोभा उस समय और बढ़ गई जब सबसे अव्वल अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को एक साइकिल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया, जिससे वहां उपस्थित सभी विद्यार्थियों में उमंग और प्रेरणा की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम में मुख्य व विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिसमे एडवोकेट मधुसूदन कुशवाहा जन सुराज के जिला सचिव व युवा प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य, सुभाष कुमार टोनवा के पैक्स अध्यक्ष, प्रभात कुमार झरौखर मुखिया प्रतिनिधि, मुन्नी देवी शिक्षिका, दीनानाथ प्रसाद स्थानीय समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मंच से अपने संबोधन में छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और शिक्षा को जीवन का सबसे मजबूत आधार बताया।
मौके पर शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। ग्लोबल क्लासेज के सफल शैक्षणिक कार्य के लिए संस्था के डायरेक्टर गोविंदा कुमार, शिक्षक चन्दन मौर्या, सरताज आलम, कृष्णंदन कुमार समेत सभी शिक्षकों को भी विशेष सराहना मिली। अभिभावकों और ग्रामीणों ने शिक्षकों के योगदान की खुलकर प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया कि उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई है।
कार्यक्रम में स्थानीय लोगों सहित जनसमुदाय की भागीदारी भी दमदार रही। बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राएं और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साह से मेधावी छात्रों का हौसला बढ़ाया। ग्लोबल क्लासेज द्वारा आयोजित यह प्रतिभा सम्मान समारोह न केवल छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत बना, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश भी पहुंचाया। यदि सही दिशा में प्रयास किया जाए तो ग्रामीण भारत से भी असंख्य प्रतिभाएं निखरकर सामने आ सकती हैं।
What's Your Reaction?






