रामगढ़वा : चतुर्थ सोमवारी पर रामगढ़वा के शिव मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
श्रावण माह की चतुर्थ सोमवारी पर रामगढ़वा के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने "बोल बम" और "ऊँ नम: शिवाय" के जयकारों के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। रामजानकी और श्री शंकर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया तथा एसी की व्यवस्था की गई। भीड़ नियंत्रण हेतु पुलिस बल तैनात किया गया। संध्या में भव्य श्रृंगार और आरती की जाएगी। पुजारी ने बताया कि श्रद्धा से की गई पूजा भोलेनाथ अवश्य स्वीकार करते हैं।

चम्पारण टुडे / रामगढ़वा / पूर्वी चम्पारण। 04 अगस्त 2025
श्रावण माह की चतुर्थ (अंतिम) सोमवारी को लेकर रामगढ़वा प्रखंड के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने “बोल बम” और “ऊँ नम: शिवाय” के जयकारों के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
रामगढ़वा बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर के शिव मंदिर और श्री शंकर मंदिर को इस अवसर पर भव्य रूप से सजाया गया है। भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एसी की भी व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत मिल रही है।
सुबह पाँच बजे से ही मंदिरों के पट खुलते ही भक्त कतारबद्ध होकर दर्शन और जलार्पण करने में जुट गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर समिति के आग्रह पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह के निर्देशानुसार चौकीदार सोनू कुमार यादव को मंदिर में तैनात किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए थाना एएसआई सुमित कुमार, अजीत सिंह सहित पुलिस बल एवं चौकीदारों की गश्त लगातार जारी है।
मंदिर के पूजारी धनहर दिहुली निवासी पंडित रामाशंकर मिश्रा ने बताया कि संध्या में भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार कर भव्य आरती की जाएगी। उन्होंने कहा, “जो भक्त सच्चे मन और श्रद्धा से भोलेनाथ की आराधना करता है, उसकी हर मनोकामना अवश्य पूरी होती है।”
What's Your Reaction?






