पूर्वी चम्पारण की अनोखी चोरी की वारदात : खुद के घर में खुद चोरी, पुलिस को दी खुला चैलेंज, खुद कराई एफआईआर
पूर्वी चंपारण की अनोखी चोरी की वारदात, खुद के ही घर में चोरी की साजिश रच कर पुलिस को दी चुनौती, "I Love You मामू" लिख चिट्ठी छोड़ी, जांच में खुद ही निकली मास्टरमाइंड.........

पकड़ीदयाल /पूर्वी चम्पारण।
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), बिहार। चोरी की घटनाएं तो आम होती हैं, लेकिन पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के बड़का गांव से आई ये खबर चौंकाने के साथ-साथ हैरान भी कर देती है। इस बार कोई चोर घर में घुसकर नहीं आया, बल्कि घर की ही लड़की ने पूरी चोरी की साजिश खुद रची, और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसा ड्रामा किया कि सब दंग रह गए।
खुद ही रची चोरी की स्क्रिप्ट :
शिवानी कुमारी, पिता रामायण सिंह, निवासी बड़कागांव, थाना पकड़ीदयाल, जिला पूर्वी चम्पारण ने अपने ही घर में चोरी की योजना बनाई। घर में रखे कुछ पैसे और गहनों को गायब कर दिया और ऐसा माहौल बनाया कि जैसे घर में कोई बाहरी घुसपैठ हुई हो।
चिट्ठी में लिखा – "I Love You मामू" :
इस कहानी को और 'दिलचस्प' बनाने के लिए शिवानी ने अपने ही हाथों से एक चिट्ठी लिखी, जिसमें लिखा था – “I Love You मामू”, और साथ ही पुलिस को चुनौती देते हुए तंज कसा कि अब तक आठ घरों में की है चोरी, "पकड़ सको तो पकड़ लो" जैसी भाषा का इस्तेमाल किया गया। ऐसा जताने की कोशिश की गई कि कोई सिरफिरा आशिक इस चोरी के पीछे है।
थाने में खुद ही दी चोरी की शिकायत :
शिवानी ने साजिश को पूरा करने के लिए थाने जाकर खुद ही एक चोरी की शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर चोरी की है और ये चिट्ठी छोड़कर गया है।
लेकिन पुलिस भी निकली तेज – हैंडराइटिंग से खुला राज :
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और चिट्ठी की हैंडराइटिंग की मिलान की। जांच के दौरान जब पुलिस ने चिट्ठी की लिखावट को शिवानी की हैंडराइटिंग से मिलाया, तो चौकाने वाला खुलासा हुआ – चिट्ठी खुद शिवानी ने ही लिखी थी।
पुलिस ने किया गिरफ्तार :
जब सख्ती से पूछताछ की गई तो शिवानी ने आखिरकार सच्चाई कबूल ली। उसने बताया कि उसने चोरी खुद ही की और पूरी योजना अपने मन से बनाई थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पूरे गांव में बना मज़ाक :
यह मामला अब पूरे गांव और आस-पास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गया है। लोग हैरान हैं कि कोई अपने ही घर में चोरी की प्लानिंग कर पुलिस को ही चुनौती कैसे दे सकता है। सोशल मीडिया पर भी यह मामला खूब तेज़ी से चल रहा है।
What's Your Reaction?






