सिकरहना : घोड़ासहन में शुरू हुआ विकास कार्य, विधायक पवन जायसवाल की पहल से सड़कों पर लग रहा पेवर ब्लॉक, लेकिन काम की धीमी रफ्तार ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

चम्पारण टुडे /घोड़ासहन /पूर्वी चम्पारण। घोड़ासहन क्षेत्र में ढाका विधायक पवन जायसवाल द्वारा शुरू कराए गए विकास कार्यों की झलक अब नजर आने लगी है। उनके द्वारा कही गयी बात धरातल पर दिखने लगा है। शहर की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए सड़क किनारे पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं। इस पहल से .................. लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। क्षेत्र के कई हिस्सों में सड़कें अब भी किनारे खुदी पड़ी हैं। अधूरे पड़े कार्य .........

Apr 16, 2025 - 09:56
 0  118
सिकरहना : घोड़ासहन में शुरू हुआ विकास कार्य, विधायक पवन जायसवाल की पहल से सड़कों पर लग रहा पेवर ब्लॉक, लेकिन काम की धीमी रफ्तार ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

चम्पारण टुडे /घोड़ासहन /पूर्वी चम्पारण।
घोड़ासहन क्षेत्र में ढाका विधायक पवन जायसवाल द्वारा शुरू कराए गए विकास कार्यों की झलक अब नजर आने लगी है। उनके द्वारा कही गयी बात धरातल पर दिखने लगा है। शहर की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए सड़क किनारे पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं। इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में आम लोगों को साफ-सुथरी और बेहतर सड़क सुविधाएं मिलेंगी। पेवर ब्लॉक लगने से सड़क की चौड़ाई तो बढ़ी ही साथ ही एक अतिरिक्त फुटपाथ का निर्माण भी हो गया। जिसे सड़क किनारे पैदल चलने वालों के लिए काफी सहूलियत भी होगी। 

लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। क्षेत्र के कई हिस्सों में सड़कें अब भी किनारे खुदी पड़ी हैं। अधूरे पड़े कार्य और सड़कों के किनारे बिखरी मिट्टी और गड्ढों के कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यवसायियों की माने तो इस अधूरे काम के कारण उनका रोज़ का कारोबार प्रभावित हो रहा है। दुकानों के सामने खुदे गड्ढे, उसके ऊपर डाले गए मिट्टी और धूल की वजह से ग्राहक आने से कतरा रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोग भी सड़कों पर चलने में असुविधा महसूस कर रहे हैं। 

स्थानीय दुकानदार बताते हैं - " सड़क किनारे पेवर ब्लॉक लग रहा है यह अच्छी बात है। लेकिन काम बहुत धीरे हो रहा है। रोज़ धूल उड़ती है, दुकान पर ग्राहक नहीं आ पा रहे। हम चाहते हैं कि काम जल्द से जल्द पूरा हो।" वही राहगीरों का कहना है कि "चलने में बहुत दिक्कत हो रही है। जगह-जगह गड्ढे हैं, पैदल चलना थोड़ा मुश्किल हो गया है।" कुछ लोग मानते हैं कि अच्छाई के लिए कुछ कष्ट भी झेलना पड़ता है। हलाकि इस पर स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस विकास कार्य को पूरा करवाएं, ताकि जनता को राहत मिल सके और ढाका विधायक की ये पहल सफल साबित हो।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2