घोड़ासहन : पेंशन समाज सिकरहना के सदस्यों की मासिक बैठक आयोजित
पेंशन समाज सिकरहना के सदस्यों की मासिक बैठक सोमवार को रा0क0म0वि0 घोड़ासहन के प्रांगन में अपराहन् 1 बजे आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद के द्वारा की गई। कार्यक्रम में पेंशनर समाज के सचिव रामशीश प्रसाद एंव मुख्य अतिथि डा0 रामधारी प्रसाद यादव के साथ-साथ अन्य कई पेंशनर उपस्थित हुए। इस दौरान सचिव के द्वारा पेशन समाज का उद्देश्य एंव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सभा के व्यवस्थापक कृष्णा उपाध्याय ......

पेंशन समाज सिकरहना के सदस्यों की मासिक बैठक सोमवार को रा0क0म0वि0 घोड़ासहन के प्रांगन में अपराहन् 1 बजे आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद के द्वारा की गई। कार्यक्रम में पेंशनर समाज के सचिव रामशीश प्रसाद एंव मुख्य अतिथि डा0 रामधारी प्रसाद यादव के साथ-साथ अन्य कई पेंशनर उपस्थित हुए। इस दौरान सचिव के द्वारा पेशन समाज का उद्देश्य एंव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सभा के व्यवस्थापक कृष्णा उपाध्याय के द्वारा संगठन शक्ति मजबूत बनाने और संगठन के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित किया गया। कन्या मध्य विद्यालय घोड़ासहन के प्रधानाध्यापक शाह अकबर के द्वारा इस आयोजन में पूर्ण सहयोग किया गया। वहीं ढाका के जयंत कुमार, जियाउल्लाह, आत्मा राम और गजेन्द्र प्रसाद का भी सराहनीय योगदान रहा। मौके पर भगवान ठाकुर, बृजमोहन ठाकुर, मोहन राम मधुप, विद्यानंद प्रसाद यादव, दिवाकर प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






