बिहार में ये कैसी साजिश? ग्रामीणों ने पकड़ा गिद्ध, लगा था GPS, कैमरा और चिप
मोतिहारी में शनिवार को अजीबो-गरीब स्थिति हो गई. दरअसल जिला के मुफ्फसिल थाना इलाके में ग्रामीणों ने एक गिद्ध को पकड़ा है. जिसके पंखों में माइक्रो चिप कैमरा और जीपीएस लगा हुआ है. गिद्ध के शरीर में कैमरा लगा देख ग्रामीणों ने मुफ्फसिल पुलिस को इसकी ........

मोतिहारी में शनिवार को अजीबो-गरीब स्थिति हो गई. दरअसल जिला के मुफ्फसिल थाना इलाके में ग्रामीणों ने एक गिद्ध को पकड़ा है. जिसके पंखों में माइक्रो चिप कैमरा और जीपीएस लगा हुआ है. गिद्ध के शरीर में कैमरा लगा देख ग्रामीणों ने मुफ्फसिल पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी. वन विभाग की टीम ने गिद्ध को रेस्क्यू किया है. पुलिस और वन विभाग की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है. मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मधुबनी बरदाहा गांव का है.
जानकारी के अनुसार, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मधुबनी बरदाहा ढाला पर ग्रामीणों ने एक गिद्ध को देखा. काफी दिनों बाद एक गिद्ध को देख ग्रामीण नजदीक गए और उसे पकड़ लिया. गिद्ध को पकड़ने के बाद देखा कि उसके शरीर पर माइक्रो चिप कैमरा लगा हुआ है. उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने गिद्ध के पंख में कैमरा और पैर में जीपीएस लगा देखा. पुलिस ने वन विभाग को जानकारी देकर बुलवाया. वन विभाग की टीम ने गिद्ध का रेस्क्यू किया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि, ''शायद नेपाल में गिद्ध संरक्षण केंद्र है. वहीं पर गिद्धों का नंबरिंग होता है. हालांकि इसकी जांच की जा रही है.''
वन विभाग ने गिद्ध को वीटीआर वाल्मीकिनगर के अधिकारियों को सौंप दिया है. वहीं मोतिहारी के रेंज ऑफिसर नारायण लाल सेवक ने बताया कि, ''गिद्ध के शरीर पर कैमरा और चिप लगा हुआ है जिसका रेस्क्यू करके वाल्मीकिनगर वीटीआर के सुपूर्द कर दिया गया है. हमलोग इस मामले में जांच करेंगे.''
मधुबनी बरदाहा गांव के स्थानीय लोगों ने बताया कि जब उन्होंने गिद्ध के शरीर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस देखा तो वे लोग डर गए. उन्होंने सोचा कि कहीं यह बड़ी साजिश तो नहीं है. इसीलिए तुरंत पुलिस को फोन करके जानकारी दी.
(SPC)
What's Your Reaction?






