समस्तीपुर : रंगेहाथ घूस लेते महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी व ड्राइवर गुड्डू कुमार गिरफ्तार, पुलिस महकमे में मची खलबली

रिपोर्ट: रामजी कुमार /चम्पारण टुडे / समस्तीपुर / बिहार समस्तीपुर, 19 जुलाई 2025 - जिले में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब निगरानी विभाग की टीम ने महिला थाना समस्तीपुर की थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और उनके ड्राइवर गुड्डू कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई निगरानी विभाग, पटना की विशे.......

Jul 19, 2025 - 20:57
Jul 19, 2025 - 21:12
 0  160
समस्तीपुर : रंगेहाथ घूस लेते महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी व ड्राइवर गुड्डू कुमार गिरफ्तार, पुलिस महकमे में मची खलबली

रिपोर्ट: रामजी कुमार /चम्पारण टुडे / समस्तीपुर / बिहार
समस्तीपुर, 19 जुलाई 2025 - जिले में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब निगरानी विभाग की टीम ने महिला थाना समस्तीपुर की थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और उनके ड्राइवर गुड्डू कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई निगरानी विभाग, पटना की विशेष टीम द्वारा अंजाम दी गई।

मारपीट मामले में की गई थी घूस की मांग :
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव का है, जहां एक महिला द्वारा मारपीट के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि थानाध्यक्ष ने इस मामले को रफा-दफा करने के एवज में गांव निवासी राजीव रंजन सिंह से पहले ₹40,000 की मांग की, लेकिन बाद में सौदा ₹20,000 में तय हुआ।

शिकायत पर निगरानी विभाग ने बिछाया जाल :
राजीव रंजन सिंह ने 10 जुलाई को निगरानी विभाग को इसकी शिकायत की, जिसके बाद विभाग ने सत्यापन कर 18 जुलाई को जाल बिछाया। शनिवार को शिकायतकर्ता को रुपये के साथ थाना भेजा गया। जैसे ही थानाध्यक्ष ने अपने ड्राइवर को घूस की रकम लेने को कहा, टीम ने दोनों को रंगेहाथ दबोच लिया।

पटना ले जाया गया दोनों आरोपियों को :
गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम दोनों को पूछताछ के लिए पटना ले गई है। निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत की जांच पूरी होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

पुलिस विभाग में हड़कंप :
थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और उनके चालक की गिरफ्तारी के बाद समस्तीपुर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। स्थानीय सूत्रों की मानें तो थानाध्यक्ष के व्यवहार को लेकर पूर्व में भी कई तरह की चर्चाएं थीं। बताया जा रहा है कि बिना लेन-देन के वह कोई कार्य नहीं करती थीं।

क्या हो सकता है :
इस पर अभी कुछ कहना जल्दीबाजी होगी। हलाकि बताया जा रहा है कि इसकी गहन जाँच होगी। इनके सम्पति की जाँच भी हो सकती है। यदि आय से अधिक की सम्पति है तो आय का श्रोत बताना होगा, अन्यथा सम्पति की जप्ती भी हो सकती है। यदि पहली बार है तो सामान्य कार्यवाई या बर्खास्तगी की भी संभावना है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
RAMJEE KUMAR Mr. Ramjee Kumar S/O- Madan Kumar Niraj AT+PO- Malikaur, Via- Dighara Pusa, Samastipur-848115 Mob: 9525909590