लौरिया अंचल में जनता दरबार आयोजित, 8 मामलों की सुनवाई
राजू कुमार, लौरिया।
अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार की अध्यक्षता अंचलाधिकारी नीतेश कुमार सेठ ने की। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और निष्पक्ष एवं त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जनता दरबार में कुल 8 आवेदनों की सुनवाई की गई, जिनमें से 5 मामलों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया। शेष मामलों में नए आवेदन दर्ज करते हुए संबंधित आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, ताकि अगली सुनवाई में उनका समाधान किया जा सके।
🌐 ई० एस० वर्ल्ड 🌐
घोड़ासहन
💻 सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य यहाँ होते हैं
✔ पासपोर्ट अप्लाई
✔ पैन कार्ड अप्लाई
✔ सभी ऑनलाइन फॉर्म
✔ सरकारी / प्राइवेट सेवाएँ
📢 अपॉइंटमेंट बुक कर काम कराने पर 🎉 सर्विस चार्ज में 10% की छूट 🎉 🌍 Visit: www.esworld.in
जनता दरबार में प्रधान लिपिक बृजेश कुमार, विवेक कुमार सहित अंचल कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने प्रशासन से शीघ्र न्याय की उम्मीद जताई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0