मोतिहारी: शहर के छतौनी चौक सब्जी मंडी मैं एक ट्रक में गैस सिलेंडर से लगा भयानक आग
मोतिहारीl शहर के छतौनी चौक सब्जी मंडी मैं एक ट्रक में गैस सिलेंडर द्वारा आग लग गई जिसमें ड्राइवर और खलासी दोनों बाल-बाल बच गए वही खलासी ने बताया कि गाड़ी नंबर डब्ल्यूबी 57 सी 0727 जो बंगाल से परवल लेकर मोतिहारी मंडी में पहुंची।
जब हम लोग रात्रि में 8:00 बजे ट्रक के केबिन में खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर लिक हो गया जिससे आग लग गई लेकिन मौके पर छतौनी थाना पहुंचकर सूझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया
What's Your Reaction?






