बेतिया: संदिग्ध आचरण को लेकर प्रवर्तन अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार रजक निलंबित, विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा
चम्पारण टुडे /बेतिया बेतिया, 29 जून जिला प्रशासन ने परिवहन विभाग में कार्यरत प्रवर्तन अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार रजक को संदिग्ध आचरण के चलते निलंबित करने की अनुशंसा की है। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई......

चम्पारण टुडे /बेतिया
बेतिया, 29 जून
जिला प्रशासन ने परिवहन विभाग में कार्यरत प्रवर्तन अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार रजक को संदिग्ध आचरण के चलते निलंबित करने की अनुशंसा की है। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी प्रस्तावित की गई है।
यह कार्रवाई हाल ही में प्राप्त एक गंभीर शिकायत के बाद की गई है, जिसमें राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-727 मदनपुर मोड़ के पास ओवरलोड वाहनों की जांच कर रही परिवहन विभाग की टीम पर वाहन चालकों और मालिकों द्वारा अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए हमला करने की सूचना दी गई थी।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगहा को संयुक्त रूप से मामले की जांच का आदेश दिया। जांच रिपोर्ट में प्रवर्तन अवर निरीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार रजक की भूमिका को संदिग्ध पाया गया और अवैध लेन-देन के प्रमाण भी प्रस्तुत किए गए।
उक्त रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार को निलंबन और विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा भेज दी गई है। श्री रजक वर्तमान में जिला परिवहन कार्यालय, बेतिया में पदस्थापित हैं।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा, “जिले के प्रत्येक पदाधिकारी एवं कर्मी को कार्य संस्कृति में सुधार लाना होगा और स्वच्छ आचरण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। गड़बड़ी करने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।”
जिला प्रशासन की इस सख्ती को प्रशासनिक जवाबदेही और पारदर्शिता के प्रति एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
What's Your Reaction?






