सीतामढ़ी :- घोड़ासहन, बैरगनिया, रूनी सैदपुर में होगी रक्सौल - आनंदबिहार सदभावना एक्सप्रेस तथा रूनी सैदपुर में होगी सीतामढ़ी - आनंदबिहार लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव, अधिसूचना जारी

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, ,, सीतामढ़ी ब्यूरो,, सीतामढ़ी :-जिले वासियों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की लंबे समय से उठ रही मांग को देखते हुए पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर मंडल ने 3 जोड़ी प्रमुख ट्रेनों के ठहराव स्थलों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इसका लाभ विशेषकर उन ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों के यात्रियों को मिलेगा जि......

Aug 6, 2025 - 16:57
Aug 6, 2025 - 19:17
 0  10
सीतामढ़ी :- घोड़ासहन, बैरगनिया, रूनी सैदपुर में होगी रक्सौल - आनंदबिहार सदभावना एक्सप्रेस तथा रूनी सैदपुर में होगी सीतामढ़ी - आनंदबिहार लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव, अधिसूचना जारी

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, ,, सीतामढ़ी ब्यूरो,,

सीतामढ़ी :-जिले वासियों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की लंबे समय से उठ रही मांग को देखते हुए पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर मंडल ने 3 जोड़ी प्रमुख ट्रेनों के ठहराव स्थलों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इसका लाभ विशेषकर उन ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों के यात्रियों को मिलेगा जिन्हें अब तक अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त साधनों की जरूरत होती थी।

 यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर विभिन्न स्टेशनों पर सदभावना एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेनों का 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। जिसकी सूचना जारी करते हुए समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा बताया गया है। अब रक्सौल - आनन्दबिहार - राजसौल 14017/018 सदभावना एक्सप्रेस, रूनी सैदपुर, बैरगनिया और घोड़ासहन, 14007/08 रक्सौल - आनन्दबिहार घोड़ासहन, रूनी सैदपुर, तथा 14005/06 लिच्छिवी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव रूनी सैदपुर रेलवे स्टेशन पर होगी।

जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

बताते चले कि गाड़ी सं.14018 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस दिल्ली से वापसी में यह ट्रेन 07 अगस्त 025 से रूनी सैदपुर रेलवे स्टेशन पर शाम 18:51 में पहुंच कर 18.53 बजे प्रस्थान करेगी, यही ट्रेन बैरगनिया में शाम 19:56 पहुंच कर 19.58 बजे प्रस्थान करेगी जो 20:22 घोड़ासहन में रुकते हुए 20:24 बजे राजसौल के लिए प्रस्थान करेगी।

गाड़ी सं. 14017 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस 08 अगस्त 025 से 00:13 घोड़ासहन पहुंच कर 00.15 बजे प्रस्थान करेगी, 00.34 बैरगनियां ठहराव करते हुए 00.36 बजे प्रस्थान करेगी, वही यह ट्रेन 01.520 सैदपुर स्टेशन पर रुकते हुए 01.54 आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

गाड़ी सं. 14007 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस दिनांक 07 अगस्त 025 से रात्रि के 00.13 घोड़ासहन पहुंचकर 00.15 बजे प्रस्थान करेगी, एवं 01.52 रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर रुकते हुए 01:54 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

गाड़ी सं. 14008 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस दिनांक 06 अगस्त 025 से 18:51 रुन्नी सैदपुर में रुकते हुए 18:53 बजे प्रस्थान करेगी, एवं 20.22 बजे घोड़ासहन पहुंचकर 20.24 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

गाड़ी सं. 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस दिनांक 06 अगस्त 025 से 02.52 रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर रूकते हुए 02.54 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 

गाड़ी सं. 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस 06 अगस्त 025 से 19:28 बजे रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर रूकते 19:30 बजे हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0