घोड़ासहन : बस स्टैंड से पाँच विदेशी नागरिक गिरफ्तार, नेपाल मार्ग से भारत में अवैध प्रवेश का आरोप, संदिग्ध दस्तावेज बरामद, कई एजेंसियां कर रही पूछताछ
चम्पारण टुडे /मोतिहारी /पूर्वी चम्पारण। पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन बस स्टैंड से पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने शनिवार देर शाम पाँच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कर रहे थे और पटना जाने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए ......

चम्पारण टुडे /मोतिहारी /पूर्वी चम्पारण।
पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन बस स्टैंड से पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने शनिवार देर शाम पाँच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कर रहे थे और पटना जाने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए विदेशियों के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनकी जांच खुफिया एजेंसियां कर रही हैं।
संदिग्ध गतिविधियों पर रखी गई थी नजर :
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ विदेशी नागरिक नेपाल सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने की फिराक में हैं। इसके बाद घोड़ासहन बस स्टैंड क्षेत्र में संयुक्त टीम ने निगरानी बढ़ा दी। संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए टीम ने घेराबंदी कर पाँचों को हिरासत में लिया।
मिले कई संदिग्ध दस्तावेज :
पुलिस का कहना है कि बरामद दस्तावेज विदेशी नेटवर्क से जुड़े होने की ओर इशारा कर सकते हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये लोग भारत में किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं। दस्तावेजों की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और पूछताछ का दायरा बढ़ा दिया गया है।
गिरफ्तार विदेशियों की पहचान :
मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल फ़ितर (44 वर्ष) सूडान, रामा सिद्दीकी (38 वर्ष) सूडान, अब्दुल ग़फ़्फ़ार (27 वर्ष) सूडान, अली अहमद डफाला (37 वर्ष) सूडान, सोलानो चावेज़ (32 वर्ष) बोलीविया के रूप में किये जाने की जानकारी दी है।
कई एजेंसियां पूछताछ में जुटी :
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी पूछताछ में शामिल हो गई हैं। विदेशी नागरिकों से उनके भारत आने के मकसद, संपर्क सूत्रों और नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।
सुरक्षा तंत्र सतर्क :
गिरफ्तारी के बाद पूरे जिले में सुरक्षा तंत्र और अधिक चौकस कर दिया गया है। सीमा से लगे इलाकों में गश्त और कड़ी कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि इन विदेशी नागरिकों का भारत में आने का असली उद्देश्य क्या था।
What's Your Reaction?






