शिवहर : मेसौढा में दीवार गिरने से चार बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर
चम्पारण टुडे /शिवहर /बिहार। पिपराही प्रखंड के मेसौढा गांव वार्ड नंबर 6 में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गांव के ही एक कच्ची दीवार के गिरने से चार मासूम बच्चे दब गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को तुरंत सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक बच्चे की हालत नाजुक बताई ......

चम्पारण टुडे /शिवहर /बिहार।
पिपराही प्रखंड के मेसौढा गांव वार्ड नंबर 6 में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गांव के ही एक कच्ची दीवार के गिरने से चार मासूम बच्चे दब गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को तुरंत सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे घर के बगल में मौजूद बिना लेंटर और पिलर के खड़ी दीवार पर चढ़कर बंदर को देखने लगे। अचानक दीवार भरभराकर गिर गई और चारों बच्चे उसकी चपेट में आ गए।
घायलों में शामिल बच्चों के नाम व उम्र इस प्रकार हैं:
आदित्य कुमार (4.5 वर्ष) – हालत गंभीर, चिकित्सकों ने रेफर किया।
सिमानी कुमारी (6 वर्ष) – अस्पताल में इलाज जारी।
ऋषभ कुमार (7 वर्ष) – सामान्य चोटें, इलाज चल रहा है।
अनुराधा कुमारी (2 वर्ष) – प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति स्थिर।
परिजनों ने बताया कि जिस दीवार पर बच्चे खड़े थे, वह काफी कमजोर थी और उसमें कोई पिलर या लेंटर नहीं था। अचानक बंदरों की आवाजाही से बच्चों की भीड़ जमा हो गई, जिससे दीवार पर दबाव बढ़ा और वह गिर गई।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माणाधीन या जर्जर दीवारों की जांच की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
What's Your Reaction?






