रामगढ़वा : ATM धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
चम्पारण टुडे /रामगढ़वा /पूर्वी चम्पारण। रामगढ़वा थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर ATM धोखाधड़ी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की पटनी शाखा स्थित ATM से कार्ड बदलकर अवैध निकासी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के......
चम्पारण टुडे /रामगढ़वा /पूर्वी चम्पारण।
रामगढ़वा थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर ATM धोखाधड़ी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की पटनी शाखा स्थित ATM से कार्ड बदलकर अवैध निकासी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी सुरेश सिंह, पिता स्वर्गीय गौरीशंकर सिंह, निवासी मंगलपुर, थाना रामगढ़वा, जिला पूर्वी चंपारण के खाते से ATM धोखाधड़ी के जरिए 1 लाख 15 हजार 428 रुपये की अवैध निकासी की गई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
रामगढ़वा थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में तथा थाना पीएसआई सुमित कुमार की देखरेख में कांटी थाना पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कांटी तिवारी टोला निवासी धीरज कुमार, पिता मुकेश कुमार को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी पर ATM बदलकर धोखाधड़ी करने का आरोप सामने आया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की ATM धोखाधड़ी पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और आम लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0