घोड़ासहन : वीरता का उत्सव: बाबू कुंवर सिंह के तेजोत्सव को क्षत्रिय समाज ने मनाने की ठानी, 23 अप्रैल को होगा भव्य आयोजन
चम्पारण टुडे /घोड़ासहन /पूर्वी चम्पारण। घोड़ासहन – भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर योद्धा बाबू कुंवर सिंह को समर्पित वीर कुंवर सिंह तेजोत्सव का आयोजन आगामी 23 अप्रैल को स्थानीय जगदंबा पैलेस होटल में सुबह 11:00 बजे दिन से किया जाएगा। इस ऐतिहासिक वीरता दिवस पर संपूर्ण क्षत्रिय समाज एकजुट होकर अपने गौरवशाली इतिहास और महापुरु.....

चम्पारण टुडे /घोड़ासहन /पूर्वी चम्पारण।
घोड़ासहन – भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर योद्धा बाबू कुंवर सिंह को समर्पित वीर कुंवर सिंह तेजोत्सव का आयोजन आगामी 23 अप्रैल को स्थानीय जगदंबा पैलेस होटल में सुबह 11:00 बजे दिन से किया जाएगा। इस ऐतिहासिक वीरता दिवस पर संपूर्ण क्षत्रिय समाज एकजुट होकर अपने गौरवशाली इतिहास और महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेंगे।
ध्यान देने वाली बात यह है कि बाबू कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की उम्र में भी अंग्रेजी सत्ता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और अपनी वीरता से अंग्रेजों को नाकों चने चबवा दिए थे। उनके अद्वितीय साहस और राष्ट्रप्रेम की भावना को स्मरण करते हुए हर साल 23 अप्रैल को क्षत्रिय समाज द्वारा तेजोत्सव के रूप में मनाया जाता है।
कार्यक्रम के प्रभारी धर्मेंद्र विद्रोही ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से भव्य और प्रेरणादायक होगा। इस आयोजन में पकड़ी दयाल, सिकरहना एवं रक्सौल अनुमंडल के प्रत्येक क्षत्रिय गांव से प्रतिनिधित्व होगा। यह आयोजन समाज में एकता, जागरूकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश देगा।
कार्यक्रम में लोगों को कुछ दायित्व दिए गए हैं। जिसमे अध्यक्षता - पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष बिंदेश्वर सिंह द्वारा की जाएगी तथा विशेष सहयोग एवं मॉनिटरिंग - प्रकाश सिंह काका, चुन्नू सिंह, चंद्रभान सिंह, धीरेंद्र सिंह, ललन सिंह, अभय सिंह, संतोष सिंह आदि लोग करेंगे।
श्री विद्रोही ने यह भी बताया कि यह आयोजन न केवल एक श्रद्धांजलि है, बल्कि क्षत्रिय समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा। इस मौके पर दल से ऊपर उठकर सभी क्षत्रिय जन एक मंच पर एकत्र होंगे और भविष्य में महापुरुषों के सम्मान में नियमित रूप से कार्यक्रम करने का संकल्प लेंगे।
कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति, युवा वर्ग और बुजुर्ग बड़ी संख्या में भाग लेंगे। मौके पर वीर कुंवर सिंह के जीवन, योगदान और आदर्शों पर आधारित वक्तव्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, और सम्मान समारोह भी आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के कई प्रमुख लोगों के साथ साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
(जारीकर्ता: धर्मेंद्र विद्रोही, कार्यक्रम प्रभारी, संपर्क मोबाइल 9934702085)
What's Your Reaction?






