सिकरहना : पताही सीएचसी में तोड़फोड़, बच्चे की मौत के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा
चम्पारण टुडे /पताही /पूर्वी चम्पारण। पताही सीएचसी में एक बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। परिजनों का आरोप है कि इलाज के लिए बच्चे को लेकर सीएचसी पहुंचे तो चिकित्सक नदारद थे। सूचना मिलने पर पताही के थानाध्यक्ष विनीत कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे और हालात पर काबू पाया। पुलिस की गाड़ी से बच्चे को अनुमंडल.......

चम्पारण टुडे /पताही /पूर्वी चम्पारण।
पताही सीएचसी में एक बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। परिजनों का आरोप है कि इलाज के लिए बच्चे को लेकर सीएचसी पहुंचे तो चिकित्सक नदारद थे। सूचना मिलने पर पताही के थानाध्यक्ष विनीत कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे और हालात पर काबू पाया। पुलिस की गाड़ी से बच्चे को अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बालक बेतवना गांव का निवासी था और पंडाल चौक पर ठोकर से घायल हुआ था। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मोहनलाल प्रसाद ने कहा कि बच्चे की मौत सीएचसी पहुंचने से पहले हो चुकी थी, एएनएम ने जांच कर बताया था। परिजनों द्वारा की गई तोड़फोड़ की पुष्टि की गई है। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि सीसीटीवी की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?






