समस्तीपुर VIP सुप्रीमो के 44वाॅ जन्मदिन पर 44 दीप जलाकर काटा गया केक
सुरेश कुमार राय। समस्तीपुर। जिले के धुरलख स्थित विकासशील इंसान पार्टी के महिला जिला अध्यक्ष पुष्पा सहनी की नीजी आवास पर पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्य द्वारा vip सुप्रीमो मुकेश साहनी का 44 वाॅ जन्मदिन पर 44 दीप जलाकर बड़े ही धूमधाम के साथ केक काटा गया वही एक दूसरे को केक खिलाकर सुप्रीमों का जन्मदिन मनाया.....

समस्तीपुर VIP सुप्रीमो के 44वाॅ जन्मदिन पर 44 दीप जलाकर काटा गया केक
सुरेश कुमार राय।
समस्तीपुर। जिले के धुरलख स्थित विकासशील इंसान पार्टी के महिला जिला अध्यक्ष पुष्पा सहनी की नीजी आवास पर पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्य द्वारा vip सुप्रीमो मुकेश साहनी का 44 वाॅ जन्मदिन पर 44 दीप जलाकर बड़े ही धूमधाम के साथ केक काटा गया वही एक दूसरे को केक खिलाकर सुप्रीमों का जन्मदिन मनाया गया। वही महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पुष्पा साहनी ने कहीं आज vip सुप्रीमों गरीबों का मसीहा मुकेश सहनी का 44 वॉ जन्मदिन हमारे पार्टी के जिला अध्यक्ष आदर्श कुमार पिंटू सहित जिले भर के पदाधिकारी एवं सदस्य सभी की उपस्थितियों में केक काटा गया है हमें बड़ी खुशी हो रही है कि मुकेश सहनी गरीब गुरबो दलित महादलित को हक दिलाने के लिए सरकार से लडाई जारी रंगेगें। वही 2025 के बिहार विधानसभा के चुनाव में 44 सीट जीत कर Vip सुप्रीमो को बिहार के उपमुख्यमंत्री बनाना है । इस अवसर पर पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी जिला प्रवक्ता भारतेन्दु पाठक ,जिला प्रधान महासचिव अजय कुमार सहनी,छात्र जिला अध्यक्ष रौशन सहनी, it सेल जिला अध्यक्ष परशुराम सहनी, मंतेश कुमार,राजीव पंडित मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






