BJP ने नीतीश पर बनाया दबाव, कहा- कोटा से बच्चों को निकालने का जल्द करें इंतजाम
बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने कहा कि पिछले दिनों जिस तरीके से अन्य राज्य सरकारों ने बस भेजकर अपने बच्चों को वापस बुलाया है, उससे कोटा में फंसे बिहार के बच्चों में बेहद असंतोष पैदा हो गया है.
राजस्थान के कोटा में फंसे बिहार के बच्चों को वापस प्रदेश लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. इसे देखते हुए पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने नीतीश कुमार से मांग की है कि वे कोटा से बच्चों को वापस बिहार बुलाने के लिए जल्द से जल्द कोई रास्ता निकालें.
रामकृपाल यादव ने कहा है कि नीतिगत तौर पर लोकडाउन का उल्लंघन नहीं करने का नीतीश कुमार का स्टैंड सही है मगर सच्चाई यह भी है कि कोटा में हजारों छात्र अभी फंसे हुए हैं और उनके अभिभावक उनकी कुशलता को लेकर बेचैन और परेशान हैं.
रामकृपाल यादव ने कहा कि पिछले दिनों जिस तरीके से अन्य राज्य सरकारों ने बस भेजकर अपने बच्चों को वापस बुलाया है, उससे कोटा में रहने वाले बिहार के बच्चों में बेहद असंतोष पैदा हो गया है.
रामकृपाल यादव ने कहा, “कोटा में फंसे बच्चों को लेकर प्रदेश में अभिभावक काफी परेशान हैं लेकिन बिहार सरकार लॉकडाउन की वजह से उन्हें वापस नहीं ला पा रही है. नीतीश कुमार ने जो स्टैंड दिया है उसका मैं समर्थन करता हूं मगर इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि अभिभावक परेशान हैं. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि वे विधि संबद्ध कोई रास्ता निकालें ताकि कोटा से बच्चे वापस आ सकें ।
What's Your Reaction?






