विधायक प्रतिनिधि द्बारा रामगढ़वा में कराया गया सैनेटाइज का छिड़काव
एम० कुमार, रामगढ़वा ।
रामगढ़वा प्रखंड विधायक प्रतिनिधि अरविन्द कुमार पाण्डेय के द्वारा बुधवार को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़वा में विभिन्न जगहों पर सेनेटाइज का छिड़काव कराया गया।
वही पांडेय ने कहा कि रामगढ़वा बाजार के 10,11 एवं 11 वार्डों को सेनेटाइज का छिड़काव किया जा रहा है।एक दो दिनों में रामगढ़वा पंचायत के सभी वार्डों को सेनेटाइज का छिड़काव करा दिया जाएगा ।सेनेटाइज का काम किशोर पासवान,बिरेन्द्र पासवान रमेश पासवान,सुखाड़ी पासवान आदि लोगो के बीच देखरेख में किया गया।
What's Your Reaction?






