समस्तीपुर: प्रवीण कुमार ने 95.2 प्रतिशत प्राप्तांक पा कर औद्योगिक उच्च विद्यालय दिघरा का बढ़ाया मान
रामजी कुमार, समस्तीपुर। जिले के पूसा प्रखंड स्थित औद्योगिक उच्च विद्यालय दिघरा 63510 के प्रवीण कुमार पिता नवनीत कुमार क्रमांक 2500052 अपने विद्यालय में सर्वाधिक अंक 476 (प्रतिशत प्राप्तांक 95.2%)......

प्रवीण कुमार ने 95.2 प्रतिशत प्राप्तांक पा कर औद्योगिक उच्च विद्यालय दिघरा का बढ़ाया मान
रामजी कुमार, समस्तीपुर।
जिले के पूसा प्रखंड स्थित औद्योगिक उच्च विद्यालय दिघरा 63510 के प्रवीण कुमार पिता नवनीत कुमार क्रमांक 2500052 अपने विद्यालय में सर्वाधिक अंक 476 (प्रतिशत प्राप्तांक 95.2%) लाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को गौरवांवित किया। मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण के माता-पिता एक सामान्य किसान है। प्रवीण आगे गणित और विज्ञान की पढ़ाई को करना चाहता है।
What's Your Reaction?






