सीतामढ़ी :- दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, इलाके में दहशत
सागर कुमार, चम्पारण टुडे, (सीतामढ़ी ब्यूरो) सीतामढ़ी( चोरौत) :- थाना क्षेत्र के दहशदगर्दी चरम पर है, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते दिन सोमवार को नीमबाड़ी चौक पर अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मारकर अपनी सक्रियता का परिचय दिया। ऐसी वारदात को अंजाम दिया जिसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया। बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक श्रवण कुमार यादव को सीएसपी काउंटर के पास से ......

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, (सीतामढ़ी ब्यूरो)
सीतामढ़ी( चोरौत) :- थाना क्षेत्र के दहशदगर्दी चरम पर है, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते दिन सोमवार को नीमबाड़ी चौक पर अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मारकर अपनी सक्रियता का परिचय दिया। ऐसी वारदात को अंजाम दिया जिसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया। बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक श्रवण कुमार यादव को सीएसपी काउंटर के पास से अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस भीषण हमले में श्रवण कुमार बुरी तरह घायल हो गए। उनके शरीर में पांच गोलियां की बात बताई गई है।
सीसीटीवी कैमरे के अनुसार छः बार फायर किया गया है। स्थानीय लोग गोली की आवाज सुनकर मौके पर दौड़े और खून से लथपथ श्रवण को तत्काल चोरौत सीएचसी पहुंचाया, जिसके बाद एम्बुलेंस से सीतामढ़ी शहर स्थित डॉ. वरुण कुमार के निजी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन गम्भीर चोटों और अत्यधिक खून बहने के कारण श्रवण कुमार ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर मिलते ही इलाके में शोक और गुस्से की लहर दौड़ गई। मृतक श्रवण कुमार मूल रूप से मधुबनी जिला के बासुकि दुर्गापट्टी गांव निवासी था।
वे वर्षों से चोरौत बैंक आफ इंडिया में प्राइवेट स्टाफ के रूप में कार्यरत थे। पांच माह से नीमबाड़ी चौक पर सीएसपी चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक पल्सर बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधी दोपहर करीब 11:45 बजे अचानक पहुंचे और पुछा दस हजार कैस मिल जाएगा ? संचालक बोला हां इसी बीच उन्होंने छः राउण्ड गोलिय चला दी । दुकान पर बैठे अन्य लोग इधर-उधर भागने लगे । शूटर तुरंत बाइक पर बैठा और पुपरी की ओर भागने में सफल रहा ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरा घटनाक्रम महज कुछ मिनटों का था और अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने गोलीबारी के दौरान रुपये की लूट भी की है या केवल हत्या की नीयत से हमला किया। पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है। वारदात की सूचना मिलते ही चोरौत थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके में छापेमारी शुरू कर दी। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
घटना की जानकारी पाकर सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली । उन्होंने तीन सुटरों में से दो सुटर की शिनाख्त होने की बात कही है।उन्होंने बताया कि पुलिस की दो टीम छापेमारी कर रही है।प्रथम दृष्टया में यह आपसी रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है। उधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग इस घटना को पुलिस-प्रशासन की नाकामी बताते हुए आक्रोश जता रहे हैं। इलाके में भारी तनाव के बीच बड़ी संख्या में लोग अस्पताल और मृतक के घर पर जुटे रहे।
इस दर्दनाक वारदात ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर सीतामढ़ी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं? दिनदहाड़े व्यस्त चौक पर हुई इस घटना ने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवालिया निशान लगा दिया है। ग्रामीणों और व्यापारियों का कहना है कि यदि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगे।
What's Your Reaction?






