सिकरहना : घोड़ासहन में सनसनी, सड़क किनारे मिला युवक का शव, इलाके में मची दहशत

चम्पारण टुडे /सिकरहना /पूर्वी चम्पारण  शनिवार की सुबह घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भेलवा और नोनौरा गांव के बीच सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक.....

Oct 11, 2025 - 14:55
Oct 11, 2025 - 15:04
 0  2
सिकरहना : घोड़ासहन में सनसनी, सड़क किनारे मिला युवक का शव, इलाके में मची दहशत

चम्पारण टुडे /सिकरहना /पूर्वी चम्पारण 
शनिवार की सुबह घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भेलवा और नोनौरा गांव के बीच सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान बेलवा गांव निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह जब लोग सड़क किनारे से गुजर रहे थे, तभी झाड़ियों के पास धान के खेत में एक व्यक्ति का शव देखा गया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना घोड़ासहन थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

परिजनों ने बताया कि रमेश कुमार सुबह घर से पास के ईंट-भट्ठे (चिमनी) में काम करने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। सुबह अचानक उनके शव मिलने की खबर ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया।

घटनास्थल से पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं। सड़क किनारे भारी वाहन के टायरों के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि रमेश की मौत किसी वाहन की चपेट में आने से हुई हो सकती है। हालांकि पुलिस ने अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इंकार किया है।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि , “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के वक्त सड़क पर कौन-कौन से वाहन गुजर रहे थे।” उन्होंने कहा कि यदि जांच में मामला दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या का निकला, तो दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

इस घटना के बाद इलाके में लोगों का आक्रोश देखने को मिला। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुटे और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि रात में इस सड़क पर तेज रफ्तार भारी वाहनों की आवाजाही होती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह पता लगाने में जुटी है कि रमेश कुमार की मौत दुर्घटना थी या सुनियोजित हत्या। इस रहस्यमयी मौत ने घोड़ासहन इलाके में दहशत और कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0