रामगढ़वा : पुलिस की बड़ी सफलता, एक देशी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार, 98.6 ग्राम स्मैक बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
चम्पारण टूडे / रामगढ़वा /पूर्वी चम्पारण रामगढ़वा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग कार्रवाइयों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को देशी कट्टा के सा......
चम्पारण टूडे / रामगढ़वा /पूर्वी चम्पारण
रामगढ़वा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग कार्रवाइयों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया, जबकि दूसरी ओर छापेमारी के दौरान 98.6 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को मादक पदार्थ के मामले में दबोचा गया।
पहली कार्रवाई में पुलिस ने मुरला निवासी धनेश साह के पुत्र कृष्णा साह को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से अवैध देशी कट्टा बरामद किया।
वहीं दूसरी कार्रवाई में भेलाही थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी प्रताप राय का पुत्र रंजन कुमार तथा रामगढ़वा मलाही टोला निवासी शिवजी सहनी के पुत्र जयंत कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया।
रविवार को रक्सौल डीएसपी मनीष आनंद, सुगौली इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय और रामगढ़वा थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में यह संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना पीएसआई सुमित कुमार व कृष्णा राय, सशस्त्र बल एवं चौकीदारों की टीम भी मौजूद थी।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मलाही टोला स्थित पोखरा के पास बने मचान पर छापेमारी की, जहां स्मैक बेचने के क्रम में दो आरोपी पकड़े गए। तलाशी के दौरान लगभग 95.6 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल फोन, डिजिटल तराजू, और 300 छोटी पॉलीथिन पैकिंग पाउच बरामद हुए। इसके अतिरिक्त, पिपरिया निवासी रंजन कुमार के पास से 1.6 ग्राम स्मैक भी बरामद किया गया।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि “मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ऐसी गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई करती रहेगी।”
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0