सारण : मढ़ौरा के हसनपुर पंचायत के मुखीया ने जरूरतमंदो किया राशन वितरण

Mar 30, 2025 - 16:58
 0  0

सत्येन्द्र कुमार सिंह मढ़ौरा सारण

मढ़ौरा सारण- मढ़ौरा प्रखण्ड के हसनपुर पंचायत के मुखीया अमीत राय ने कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लांक डाउन के दौरान अपने पंचायत में जरूरत मंदो के बीच घर घर जाकर राशन का वितरण किया। और अपने पंचायत के सभी लोगों से आग्रह किया कि आपलोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले। घर पर रहे सूरक्षित रहे। यदि आपलोग सोशल डिस्टेंसी बनाये रखेंगे। तो कोरोना संक्रमण को फैलने रोका जा सकता है।और मुखीया अमीत राय ने कोरोना संक्रमण लड़ रहे योद्धाओं को धन्यवाद किया जिन्होंने अपने जान के प्रवाह किए बीना लगतार कोरोना से लड़ रहे है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0