वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मशहूर तांत्रिक रे मां पीतांबरा का किया अनुष्ठान
रिपोर्टर विककी सिंह भारद्वाज सीतामढ़ी (बिहार)
सीतामढी में वैश्विक महामारी से निजात के लिये मशहूर तांत्रिक लक्ष्मण चौबे ने बासंतिक नवरात्र में माँ पितांबरा का अनुष्ठान किया और पूरे विश्व समेत भारत को इस महामारी से छुटकारा के लिये माँ से प्रार्थना किया इतना ही नहीं सोशल डि्स्टेंसी को लेकर यह अनुष्ठान गुप्त स्थान पर किया गया।
जिससे लोगों की भीड़ नहीं जुट सके वही रामनवमी को हवन के साथ अनुष्ठान संपन्न हुआ जिसकी जानकारी तांत्रिक ने दी उनके मुताबिक़ माँ पिताम्बरा और माँ बगलामुखी के अनुष्ठान से ज्ञात अज्ञात दुश्मनों का नाश होता है और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इस वैश्विक महामारी से निजात के लिये उनके द्वारा गुप्त रूप से यह अनुष्ठान किया गया है ।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0