सारण : गरीबो के बीच पहुंचा रहे है राहत सामग्री - सुबीर
गड़खा में गरीबों के बीच राशन, मास्क, साबुन , हैंडवाश राहत सामग्री घर घर पहुचा रहे हैं: सुबीर
सारण के गरखा प्रखंड के स्थानीय गड़खा पंचायत मे ग़रीब असहायों जनता के बीच लगातार पिछले दिनों से दौरा के बाद भजपा युवा नेता सुबीर सिंह एवं सुनील सिंह के नेतृत्व में पिछले दिनों से लगातार अपने क्षेत्र के दौरा के बाद कल से राहत सामग्री राशन ओर मास्क बटा जा रहा है।
वही गरीब परिवारों को lock down ओर डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए, सुबीर ने अपनी पॉकेट से पूरे पंचायत के जनता की सेवा करने का बीड़ा उठाया है वही उनके साथ दर्जनों युवाओं की टीम के साथ गरीब परिवारों के घर घर जाकर राहत सामग्री पहुचा रहे हैं ।जहाँ जनता कि खूब सहानुभूति मिल रहा है,
वही अभी तक 180 गरीब परिवारों के बीच राशन ओर सेंटायजर मास्क, साबुन बितरण किया गया।
वही उनके साथ दर्जनों युवाओ के साथ सुबीर ने ,भाग्य नारायण महतो,सुनील पाण्डे, राजकिशोर कुमार,चनेस्वर,अजित कुमार,विशाल शाह,सिकंदर मिया,प्रदुमन महतो,आदि
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0