रिजल्ट आने के बाद रिजल्ट चेक करने में उम्मीदवारों को थोड़ी समस्या हो सकती है क्योंकि हेवी लोड के कारण वेबसाइट अनरिस्पांसिव हो सकती है।
श्रवण कुमार !
बिहार बोर्ड के 10वीं के स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है। ऐसी उम्मीद थी कि बिहार बोर्ड पिछले साल की तरह ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बिहार बोर्ड ने पहले की तुलना में और 6 दिन पहले ही 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। अब बिहार बोर्ड को केवल 10वीं का रिजल्ट जारी करना बाकी रह गया है। बोर्ड का पूरा फोकस 10वीं के रिजल्ट पर है। दरअसल कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन की वजह से अब इसमें देर हो रही है।
दरअसल लॉक डाउन की वजह से कुछ कॉपी चेक होने का काम रह गया है। रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स चेक करते रहें। रिजल्ट आने के बाद रिजल्ट चेक करने में उम्मीदवारों को थोड़ी समस्या हो सकती है क्योंकि हेवी लोड के कारण वेबसाइट अनरिस्पांसिव हो सकती है। इसलिए डरने की जरूरत नहीं है। थोड़ी देर इंतजार करने के बाद आप चेक कर पाएंगे।
What's Your Reaction?






