रामगढ़वा में नौ मिनट तक छोटी दिपावली पर्व जैसा अपने दरवाजे पर जलाया मोमबत्ती, दिया व मोबाइल टर्च
एम. कुमार।
रामगढ़वा ।कोरोना वायरस व लॉकडाउन में मद्देनजर 5 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर रविवार को रात्रि नौ बजकर नौ मिनट पर प्रखंड क्षेत्र के समस्त ग्रामीण वासियों ने अपने-अपने दरवाजे व घरो पर छोटी दिपावली पर्व मनाया गया।वही ग्रामीण लोगो ने बिजली की लाइट बंद कर कोरोना वायरस को भागने के लिए मोमबत्ती, दीपक,मोबाइल का टर्च जलाकर समाज व देश के प्रति संकल्पित किया।
वही रामगढ़वा बाजार के दुकानदार व्यवसायों ने मोमबत्ती व दिया की खुब जमकर बिक्री किया।आस-पास ग्रामीण लोगो ने बताया कि दीप जलाने से कोरोना वायरस में कुछ अंतर बदलाव मिलेगा।लॉकडाउन में घरो में रहें सुरक्षित रहें।कोरोना हारेगा,भारत जीतेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0