पूर्वी चम्पारण : मनाया गया शहीदे आजम भगत सिंह की 89 शहादत दिवस
घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण।
आज सोमवार को शहीदे आज़म भगत सिंह की 89 वी शहादत दिवस आइसा व भाकपा माले की ओर से स्थानीय शहर के भगत सिंह चौक पर माल्यार्पण- पुष्पार्पण कर मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस फासीवादी सरकार में जिस तरह से छात्रों- नौजवानों -किसानों -महिलाओं के हक और अधिकार पर हमला किया गया है, इसके खिलाफ में क्रन्तिकारी परम्परा को जोर सोर से आगे बढ़ाने की जरुरत है, संघर्ष करने की जरूरत है तथा सरकार को बताने की जरूरत है कि जिस तरह से अंग्रेजी हुकूमत में शहीद ए आजम भगत सिंह व उनके साथियों ने अपनी शहादत दे दी, लेकिन हार नहीं मानी। उसी तरह से आज भी देश के नौजवान शिक्षा बजट में कटौती नहीं सहेगा, खेती- किसानी पर हमला नहीं सहेगा। मौके पर छात्र संगठन आइसा के बिहार विश्वविद्यालय अध्यक्ष मधुसूदन, माले प्रखण्ड सचिव व पूर्व मुखिया ऐनुल हक़, रामप्रताप प्रसाद, वार्ड सदस्य ओम प्रकाश , मोहमद आलम, पंकज ठाकुर, रौशन जयसवाल, राजकपूर कुशवाहा, नाजीर अख्तर, विकास सिंह सहित दर्जनों की संख्या लोग उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?






