सीतामढ़ी :- चोरौत से नाबालिग का अपहरण, पांच पर प्राथमिकी दर्ज

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो) सीतामढ़ी(चोरौत) :- थाना क्षेत्र के मुसिढ़ा गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर नाबालिग की मां ने स्थानीय थाने में लिखित....

Jan 4, 2026 - 21:41
Jan 5, 2026 - 13:33
 0  0
सीतामढ़ी :- चोरौत से नाबालिग का अपहरण, पांच पर प्राथमिकी दर्ज

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)

सीतामढ़ी(चोरौत) :- थाना क्षेत्र के मुसिढ़ा गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर नाबालिग की मां ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आलोक में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि उनके ही गांव के हेमांशु पाठक, उसके पिता पवन पाठक समेत पांच लोगों ने मिलकर उनकी पुत्री का अपहरण किया है। आवेदन में कहा गया है कि आरोपियों ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किसी गलत नियत से या जान से मारने के उद्देश्य से अगवा किया है। घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार गहरे सदमे और भय में है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरौत थानाध्यक्ष मोनी कुमारी ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने नाबालिग की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0