सीतामढ़ी :- चलती ट्रेन में अवैध रूप से टिकट जांच करने वाला व्यक्ति चढ़ा रेल पुलिस के हत्थे

सीतामढ़ी(समस्तीपुर) :- समस्यातीपुर मंडल के अंतर्गत रविवार को चलती ट्रेन में अवैध रूप से टिकट जांच कर यात्रियों को भ्रमित करने वाले एक व्यक्ति को सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई के तहत पकड़ा गया।

Jan 4, 2026 - 21:30
Jan 5, 2026 - 13:31
 0  0
सीतामढ़ी :- चलती ट्रेन में अवैध रूप से टिकट जांच करने वाला व्यक्ति चढ़ा रेल पुलिस के हत्थे

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो )

सीतामढ़ी(समस्तीपुर) :- समस्यातीपुर मंडल के अंतर्गत रविवार को चलती ट्रेन में अवैध रूप से टिकट जांच कर यात्रियों को भ्रमित करने वाले एक व्यक्ति को सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई के तहत पकड़ा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ड्यूटी के क्रम में गाड़ी संख्या 17006 से बरौनी गए टिकट निरीक्षक द्वारा वापसी के दौरान यात्रियों से शिकायत प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12578 के सामान्य कोच में एक अनजान व्यक्ति स्वयं को टिकट चेकिंग स्टाफ बताकर यात्रियों के टिकट जांच रहा है, तथा टिकट न होने की स्थिति में रूपये की मांग कर रहा है।

यात्रियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित टिकट निरीक्षक शिकायतकर्ता यात्रियों के सहयोग से उक्त गाड़ी के सामान्य कोच में पहुंचे, जहां उक्त व्यक्ति यात्रियों से टिकट मांगते हुए पाया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हर्षवर्धन भारद्वाज उर्फ चुलबुल, उम्र लगभग 43 वर्ष, पिता स्व० रामाशीष सिंह, ग्राम तेघड़ा, थाना तेघड़ा, वार्ड संख्या 01, जिला बेगूसराय बताया।

मौके पर उससे टिकट जांच से संबंधित अधिकार पत्र मांगे जाने पर वह कोई वैध प्राधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका और अनधिकृत रूप से टिकट जांच करने की बात स्वीकार की। इसी दौरान गाड़ी समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गई, जहां रेलवे सुरक्षा बल सी आई बी के सहयोग से उक्त व्यक्ति को आगे की कार्रवाई हेतु राजकीय रेल पुलिस समस्तीपुर के सुपुर्द कर दिया गया।

इस मामले को लेकर रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टिकट जांच या अवैध वसूली की स्थिति में तुरंत ऑन-ड्यूटी रेल कर्मियों, आरपींएफ अथवा जीआरपी को सूचना दें, ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके।

रेलवे यात्रियों की सुरक्षा एवं हितों की रक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0