रामगढ़वा : पुलिस की कार्रवाई में किराना दुकान से 70 लीटर अवैध देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
रामगढ़वा थाना पुलिस ने शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए बैरिया गांव स्थित एक किराना दुकान से लगभग 70 लीटर अवैध देशी चुलाई शराब बरामद की। इस मामले में दुकान संचालक मुन्ना यादव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध मद्य निषेध कानून के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
चम्पारण टुडे / रामगढ़वा /पूर्वी चम्पारण।
पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रामगढ़वा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बैरिया गांव स्थित एक किराना दुकान से करीब 70 लीटर अवैध देशी चुलाई शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने मुन्ना यादव, पिता लालाबाबू यादव, निवासी बैरिया, थाना रामगढ़वा, जिला पूर्वी चंपारण को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी अपनी किराना दुकान की आड़ में लंबे समय से चोरी-छिपे अवैध शराब का भंडारण एवं बिक्री कर रहा था।
विशेष अभियान के दौरान जब पुलिस टीम ने दुकान की तलाशी ली, तो वहां छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में देशी चुलाई शराब बरामद हुई। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है और आरोपी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
रामगढ़वा थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को कानूनी प्रक्रिया करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के लिए कागजी प्रक्रिया की जा रही है। वही कहा कि जिले में शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब की बिक्री या भंडारण की सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है। इस विशेष अभियान में थाना एएसआई सुमित कुमार सहित सशस्त्र बल व चौकीदार भी शामिल रहें।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0