अवैध घुसपैठ पर बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 बांग्लादेशी नागरिक व 1 भारतीय सहयोगी गिरफ्तार
अवैध घुसपैठ के खिलाफ बिहार पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। हरैया थाना क्षेत्र में मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने बिना वैध पासपोर्ट और वीज़ा के भारत में प्रवेश करने वाले तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
चम्पारण टुडे /न्यूज़ डेस्क /पूर्वी चम्पारण /बिहार।
अवैध घुसपैठ के खिलाफ बिहार पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। हरैया थाना क्षेत्र में मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने बिना वैध पासपोर्ट और वीज़ा के भारत में प्रवेश करने वाले तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों में :-
01) मो. शाहिनुर रहमान (पिता– मो. बिलाल हुसैन), निवासी लाशिकरपुर, चौगछा, जिला जेशोरे (बांग्लादेश)
02) मो. सोबुज (पिता– मो. अब्दुल मुनाफ), निवासी उत्तार चार मोंगल, चौगछा, चारफसन, जिला भोला (बांग्लादेश)
03) मो. फिरोज (पिता– मो. मोजम्मेल हाउलादार), निवासी मथबरी, मोरेल्गंज, जिला बगेर्हत (बांग्लादेश)
वहीं, इन बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से प्रवेश कराने और सहयोग करने के आरोप में एक भारतीय नागरिक मो. सरफराज अंसारी (पिता– मो. अज्जाज अंसारी), निवासी मोहना कोली, थाना चनपटिया, जिला पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) को भी गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि तीनों बांग्लादेशी नागरिक बिना किसी वैध यात्रा दस्तावेज के भारत में दाखिल हुए थे।
बरामद सामग्री :-
भारतीय नकद ₹2000
नेपाली नकद ₹33,020
बांग्लादेशी नकद ₹1000
अमेरिकी डॉलर 02
मोबाइल फोन 04
बांग्लादेशी पासपोर्ट 03
फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0