सीतामढ़ी :- कोहरे के कारण कई ट्रेन घंटों लेट रही, यात्री दिखे परेशान
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो) सीतामढ़ी :- कोहरे और शीतलहर हवा का प्रकोप लगातार रेलखंडों पर अपनी असर दिखा रही है। जो लगातार रेलवे के संचालन पर देखने को मिल रहा है। ट्रेनें लगातार देरी से सीतामढ़ी पहुंच रही हैं और यात्रियों को भीषण ठंड में परेशान होना पड़ रहा है।
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)
सीतामढ़ी :- कोहरे और शीतलहर हवा का प्रकोप लगातार रेलखंडों पर अपनी असर दिखा रही है। जो लगातार रेलवे के संचालन पर देखने को मिल रहा है। ट्रेनें लगातार देरी से सीतामढ़ी पहुंच रही हैं और यात्रियों को भीषण ठंड में परेशान होना पड़ रहा है।
सर्दी में प्लेटफार्म पर ठिठुरते रहे यात्री :-
ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण यात्रियों को घंटों प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करना पर रहा है। समृद्ध लोग स्टेशन पर अपनी गर्म कपड़ों में लिपट कर वेटिंग रूम में ट्रेनों का इंतजार करते दिख रहे है। वहीं सामान्य यात्री प्लेटफार्म पर ही ट्रेन के इंतजार में ठिठुरते नजर आ रहे हैं। उन्हें घंटों तक शीतलहर और ठंड का सामना करना पर रहा है।
ट्रेन की लेट लतीफ:-
दरभंगा - नरकटियागंज रेल खंड पर लगातार ट्रेन घंटों लेट पहुंच रही है। आनंदबिहार दिल्ली से दरभंगा भाया सीतामढ़ी परिचालन होने वाली अमृत भारत ट्रेन 15558 जो सीतामढ़ी सुबह के 10:10 में पहुंच कर दिन के 12:05 दरभंगा जंक्शन पर पहुंचती है, ओ ट्रेन सीतामढ़ी खबर लिखे जाने तक 17 घंटा 12 मिनट लेट पहुंचने की संभावना बताई जा रही है। वही रक्सौल - दरभंगा 15515 नंबर की ट्रेन सीतामढ़ी अपने निर्धारित समय से 01 घंटा 30 मिनट, 75230 रक्सौल - दरभंगा आज मात्र 23 मिनट, वही दरभंगा - रक्सौल के बीच परिचालित होने वाली ट्रेनों में 22551 जालंधर सीट अंत्योदय एक्सप्रेस 022 मिनट, 55577 समस्तीपुर - रक्सौल 01 घंटा 30 मिनट, 13043 हावड़ा - रक्सौल 02: घंटा 09 मिनट, 75229 दरभंगा - रक्सौल 01 घंटा 06 मिनट, 17005 हैदराबाद - रक्सौल 04 घंटा 30 मिनट, 15562 अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा अपने नियत समय से तकरीबन 10 घंटा देरी से चलने की संभावना बताई जा रही है, फलस्वरूप ये ट्रीन सीतामढ़ी अब 4 जनवरी की सुबह 02 बजकर 11 मिनट पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। अप और डाउन की आधे दर्जन से ज्यादा ट्रेन 22 मिनट से 17 घंटा देरी से सीतामढ़ी जंक्शन पहुंचने की बात बताई जा रही है।लगातार रेलखंडों पर ट्रेनों की परिचालन प्रभावित हो रही है, जिस कारण यात्री परेशान है।
बताते चले कि बीते वर्ष तक सीतामढ़ी स्टेशन के विचरण क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा रेलवे से आदेशित होकर आम यात्रियों के लिए दिसंबर माह के पहले सप्ताह में ही स्टेशन के पास टेंट, के साथ गद्दे, कंबल और गर्म पानी की व्यवस्था के साथ रैन बसेरा तैयार किया जाता रहा, जहां देह सेकने के लिए अलाव की व्यवस्था भी की जाती थी। हालांकि, इस बार अभी तक ऐसी कोई तैयारी दिखाई नहीं दे रही है।
इस व्यवस्था के तहत दर्जनों के तादात में रेल यात्रियों के साथ स्थानीय गरीब गुरबा सहित अन्य लोग भी उस रैन बसेरा में समय गुजारते थे।परन्तु विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के निर्माण को लेकर स्टेशन के विचरण क्षेत्र खाली नहीं है, इस कारण नगर पालिका द्वारा अलाव और रैन बसेरा की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके कारण इस ठंड के मौसम में आसमान से गिरने वाली सीत और चलने वाली सीतलहर हवा से यात्री रात और दिन परेशान हो रहे है। बड़े और जवान यात्री किसी तरह मौसम से लड़ लेते है। परन्तु बच्चो पर कही मौसम का बुरा असर न पर जाए इसलिए यात्री चिंतित और परेशान हो रहे हैं ।
दिसंबर का दूसरा सप्ताह शुरू हो चुका है और रात का तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस तक गिर रहा है। इसके बावजूद स्टेशन परिसर में बेसहारा यात्री, मजदूर और गरीब मुसाफिर प्लेटफार्म पर ठिठुरने को मजबूर हैं।
ठंड से बचने के लिए लोग विचरण क्षेत्र में कार्टून जला कर अलाव का सहारा ले रहे हैं, लेकिन यह भी पर्याप्त नहीं है।
क्या कहते है यात्री :-
यात्रा लो लेकर स्टेशन पर बैठे टैक्टर निवासी मो तुफैल, नाजिम खातून, फ़रहद नाज में बताया कि सुबह से स्टेशन पर बैठे हुए है, हमारी ट्रेन चार घंटा लेट पहुंचने की बात बता रहे है। वही दरभंगा निवासी विनोद नायक , लालधार सिंह अधिवक्ता, ज्योति झा ने बताया कि सुबह 09:30 में स्टेशन पहुंचा हूं, की अमृत भारत ट्रेन से दरभंगा चले जाएंगे, लेकिन ओ ट्रेन दिन के 10 बजे के जगह रात्रि के 12 बजे के आसपास सीतामढ़ी पहुंचने की बात बताया जा रहा है। वहां ट्रेन के लेट लतीफ से परेशान सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह से स्टेशन पर है, ट्रेन और दो घंटा लेट बता रहा है। दंड से परेशान है, प्लेटफार्म से बाहर निकल कोई सरकारी बस की सवारी देखेंगे ताकि अपने गंतव्य को जा सके, एक सवाल पर उन्होंने बताया कि अगर नहीं मिली तो चाय पानी लेकर पुनः स्टेशन पहुंच गाड़ी का इंतजार करेंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0