सीतामढ़ी :- बैरगनिया सैनिक सड़क पर टेम्पो हुआ अनियंत्रित, गड्ढे में गिरने से कई जख्मी, टेम्पो चालक वहां लेकर फरार, पुलिस जुटी जांच में
सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो सीतामढ़ी(बैरगनिया) :- तेज रफ्तार से आ रही एक तिपहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे लुढ़क जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैरगनिया थाना क्षेत्र के मुसाचक गांव की ओर से सैनिक रोड होते हुए बैरगनिया आरही बीआर 55P-0297 नंबर की टेंपो में कई लोग सवार होकर बैरगनिया आ रहे थे। उस.......
सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो
सीतामढ़ी(बैरगनिया) :- तेज रफ्तार से आ रही एक तिपहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे लुढ़क जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैरगनिया थाना क्षेत्र के मुसाचक गांव की ओर से सैनिक रोड होते हुए बैरगनिया आरही बीआर 55P-0297 नंबर की टेंपो में कई लोग सवार होकर बैरगनिया आ रहे थे। उसमें सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घायलों में नंदवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या-01 निवासी काशी साह, मुसाचक पंचायत के मसहा नरोत्तम वार्ड संख्या 2 निवासी सीता देवी, मुसाचक गांव के वार्ड संख्या 5 निवासी हरी जी राय, मुसाचक गांव वार्ड संख्या 08 निवासी ओसी अख्तर, सीतामढ़ी के राधा देवी, बसंतपुर नेपाल वार्ड संख्या 9 निवासी कौशल्या देवी शामिल है। घटना के बाद टेंपो चालक अपना टेंपो लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर बैरगनिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक कुमोद कुमार सिंह घटनास्थल एवं अस्पताल पहुंचकर इलाज कर रहे घायलों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त टेंपो की बरामदगी एवं टेंपो चालक की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0