मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई, वाहन जांच के दौरान 45 किलो गांजा बरामद, ऑल्टो कार जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
मोतिहारी। नगर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नियमित वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक ऑल्टो कार से करीब 45 किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में कार सवार दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार नगर थाना पुलिस द्वारा वाहन जांच की जा रही थी, तभी एक संदिग्ध ऑल्टो कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार के अंदर छुपाकर रखा गया भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को जब्त कर लिया गया।
न्यूज़ डेस्क / मोतिहारी /पूर्वी चम्पारण।
मोतिहारी। नगर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नियमित वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक ऑल्टो कार से करीब 45 किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में कार सवार दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार नगर थाना पुलिस द्वारा वाहन जांच की जा रही थी, तभी एक संदिग्ध ऑल्टो कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार के अंदर छुपाकर रखा गया भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तार दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियाँ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0