डीएम एवं एसपी ने जिले के आइसोलेशन केंद्र का लिया जायजा
विक्की कुमार सिंह, सीतामढ़ी।
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा एवम एसपी अनिल कुमार ने जिले में बनाये गए कई कोरेन्टीन सह आइसोलेशन केंद्र का जायजा लिया,उन्होंने वहाँ स्थापित व्यवस्थाओं का एक-एक कर निरीक्षण भी किया,डीएम ने इस संबंध मे उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया है,गौरतलब हो कि जिले मे अभी तक कूल 1221 कोरेन्टीन कैम्प, 58 कोरेन्टीन केंद्र एवम 7 कोरेन्टीन सह आइसोलेशन केंद्र बनाए गए है। पिछले 11 दिनों में जिले में कूल 3662 प्रवासी का आगमन हुआ है,जिसमे 3610 घरेलू एवम 22 विदेश से आये प्रवासी है। इन सभी को चिन्हित कर उन्हें कोरेन्टीन में रखा गया है,जिनसे नियंत्रण कक्ष से प्रतिदिन फोन कर उनका हाल-चाल प्राप्त किया जाता है,साथ ही उन्हें होम कोरेन्टीन के दिशा निर्देशों से लगातार अवगत कराया जा रहा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0