सफाईकर्मियो के बीच बांटा गया खाद्यान्न सामग्री।

Mar 30, 2025 - 16:58
 0  0

रक्सौल।अनिल कुमार। मंगलवार को शहर के ब्लाॅक रोड स्थित दयाल पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी सह नगरपार्षद पति प्रो.अखिलेश दयाल के नेतृत्व में दर्जनों सफाईकर्मियो के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि प्रदेश में सभी समाजिक संगठन जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री बांट रहे हैं लेकिन सोशल डिंस्टेस का पालन नही कर रहे हैं।

जिस लाईलाज कोरोना के खिलाफ पुरा देश लङ रहा है लोगो से बार-बार प्रशासनिक अधिकारी समाजसेवी अपील कर रहे हैं लेकिन लोग अपने हरकतों से बाज़ नही आ रहे है ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि विश्वस्तर पर यह पहली महामारी है जो संक्रमित व्यक्ति से फैल रहा है हमें  एक मीटर की दुरी, चेहरे पर मास्क, बार-बार हाथो की सफाई जरूरी है ।

प्रदेश महासचिव ने जनजागरूकता के लिए सफाईकर्मियो के बीच सोशल डिंस्टेस को कायम करते हुए सफाईकर्मियो के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में आदित्य राज,मनोरंजन तिवारी, आकाश कुमार, सोनू कुमार, उपेन्द्र साह, प्रेम कुमार, अवधेश कुमार यादव, पिताम्बर मलिक, मुरारी मलिक, मुकेश कुमार मलिक, शीला देवी,मोहन मलिक,अनिल मलिक सहित अनेको लोग उपस्थित थे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0