हर बुखार कोरोना नही होता

Mar 30, 2025 - 16:57
 0  1

*हर बुखार कोरोना नही होता:- शकिलूर रहमान*

सिवान जिला निवासी श्री शकिलूर रहमान जो नर्सिंग टीयूटर सह नर्सिंग ऑफिस के रूप में अपनी सेवा इस कोरोना महामारी से लड़ने में निष्ठा पूर्वक दे रहे हैं! उन्होंने हमसे बात करते हुए बताया कि समाज मे बहुत सारे लोग कोरोना की महामारी से बहुत डरे हुए हैं! जिसके कारण उन्हें कोई छोटी सी समस्या जैसे बुख़ार, सर दर्द आदि हो रहा है तो तुरंत उनकी मानसिकता कोरोना बीमारी की हो जाती है लेकिन श्री रहमान ने लोगो से अपील किया है कि ऐसा ना सोचें क्योंकि हर बुख़ार कोरोना नही होता! अभी मौसम में भी परिवर्तन हो रहा है जिस कारण शरीर का ताप बढ़ सकता है! श्री रहमान ने कोरोना का लक्षण बताते हुए कहा कि कोरोना और सामान्य मौसमी बीमारी के लक्षण में काफी अंतर है, उन्होंने बताया कि सामान्य मौसमी परिवर्तन के कारण भी व्यक्ति को बुख़ार सर्दी खाँसी हो सकता है और कोरोना में भी यही होता है! लेकिन कोरोना का सबसे बड़ा लक्षण इन सबके अलावा सांस लेने में कठिनाई और सीने में दर्द है! श्री रहमान ने लोगो से अपील किया कि वह घबराएं नही अपने घरों में रहे और छोटी मोटी समस्या होने पर अस्पताल जाने से बचें, इसके लिए वह अपने नजदीकी चिकित्सक से फोन पर भी संपर्क कर सकते हैं, उन्होंने यह भी कहा की कोई भी दवा डॉक्टर के सलाह के बिना ना ले.!
अंत मे उन्होंने लोगो से अपील की है आप ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में बने रहे और सुरक्षित रहे स्वास्थ रहे!

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0