मुखिया नें किया साबुन व मास्क का वितरण.
घोड़ासहन पूर्वीचम्पारण:
बनकटवा प्रखण्ड क्षेत्र के जीतपुर पंचायत में रविवार को लोगों के बीच साबुन व मास्क का वितरण किया गया.जानकारी देते मुखिया पति अखिलेश साह नें बताया कि मुखिया सविता देवी के द्वारा पूरे पंचायत में घर-घर जाकर करीब पाँच हजार पीस साबुन व मास्क का वितरण किया गया.
वहीं कोरोना वायरस से लड़ने को ले दवाओं के घोल का छिड़काव कर सेनिटाइज किया गया.मौके पर स्थानीय जिलापार्षद विकास कुमार गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष लालबाबू यादव सहित सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे। .
What's Your Reaction?






