एसएसबी के डीआईजी ने घोड़ासहन के भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र का किया मुआयना।
कोरोना के सतर्कता को लेकर जवानों को दिए दिशा निर्देश ।
घोड़ासहन/पूर्वी चंपारण:-
सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्रीय मुख्यालय बेतिया के उपमहानिरीक्षक राजेश टिक्कू एवम एसएसबी 71 वीं बटालियन के कमांडेंट देवानंद के साथ गत रात्रि से लेकर बुधवार की सुबह तक सीमा चौकी अठमोहन व जमुनिया का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने से सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिति व भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के हालात का विस्तृत जायजा लिया।
इस दौरान उपमहानिरीक्षक के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रो में स्थापित अस्थाई कैंपों लक्ष्मीनिया टोला,पीठवा, झड़ोखर, बड़ोखर,व गिरी-घाट आदि का भी निरीक्षण किया गया। विभिन्न स्थानों पर अभी हाल ही में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी देखा, साथ ही वहां पर तैनात जवानों का हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा की देश की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।
उन्होंने भारत नेपाल सीमा क्षेत्र की गतिविधि पर चौकसी बरतने, सीमा पर तैनात जवानों को सतर्कता के साथ ड्यूटी देने, कोरोना महामारी से बचाव हेतु नेपाल एपीएफ के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने, सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये l
मौके पर अठमोहान कैंप के प्रभारी सहायक कमांडेंट चंदन कुमार, निरीक्षक सत्य प्रकाश , जमुनिया कैम्प के इंस्पेक्टर ओमकार सिंह, सहित कई अन्य कई जवान मौजूद थे l
What's Your Reaction?






