सीतामढ़ी :~ दिन के पांच घंटे बिजली रहेगी गुल, संचरण लाइन में चलेगा मेंटेनेंस कार्य
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो) सीतामढ़ी(चोरौत) :- चोरौत प्रखंड सहित आसपास के कई इलाकों में मंगलवार को बिजली सेवा बाधित रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा संचरण लाइन के रखरखाव को लेकर यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता रमेश कुमार ने आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए उपभोक्ताओं.....
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)
सीतामढ़ी(चोरौत) :- चोरौत प्रखंड सहित आसपास के कई इलाकों में मंगलवार को बिजली सेवा बाधित रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा संचरण लाइन के रखरखाव को लेकर यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता रमेश कुमार ने आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए उपभोक्ताओं को सचेत किया है। की मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। यह कटौती 132 केवी बेनीपट्टी-पुपरी संचरण लाइन में होने वाले शीतकालीन अनुरक्षण कार्य के कारण की जा रही है।
इस मेंटेनेंस कार्य की वजह से केवल चोरौत ही नहीं, बल्कि पड़ोसी सुरसंड और परीहार प्रखंडों की बिजली सेवा भी प्रभावित होगी।
विद्युत विभाग का कहना है कि सर्दियों के मौसम में लाइनों की मरम्मत और पेड़ों की छंटाई जैसे कार्य करना आवश्यक होता है। विभाग का लक्ष्य है कि भविष्य में तेज हवा या बारिश के दौरान बिजली के तार टूटने या ट्रिपिंग की समस्या न हो और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0